आयोग के कर्तव्य और कार्य
समिति की सिफारिशों और उसके बाद जारी किए गए राष्ट्रपति के आदेश के अनुसार वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग (जिसे यहाँ इसके बाद आयोग अथवा वै.त.श.आ. कहा जाएगा) को मिले अधिदेश के अनुसार आयोग के वर्तमान में कर्तव्य एवं कार्य इस प्रकार हैं :-
- हिंदी तथा अन्य सभी भारतीय भाषाओं के लिए वैज्ञानिक व तकनीकी शब्दों का पारिभाषिक संवर्धन करना तथा पारिभाषिक कोशों, शब्द कोशों तथा विश्वकोशों का प्रकाशन करना I
- आयोग द्वारा विकसित मानक शब्दावली व परिभाषाओं का छात्रों, अध्यापकों, शोधकर्ताओं, वैज्ञानिक तथा अधिकारियों तक पहुँचना सुनिश्चित करना I
- कार्यशालाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, अभिविन्यास कार्यक्रमों तथा संगोष्ठियों के माध्यम से उपयोगी फीड बैक प्राप्त करना और शब्दावली में उचित प्रयोग/ आवश्यक अद्यतनीकरण/ संशोधन/ सुधार सुनिश्चित करना।
- हिंदी तथा अन्य भाषाओं में तकनीकी लेखन को प्रोत्साहित करने के लिए वैज्ञानिक व तकनीकी विषयों की संगोष्ठियों/ परिसंवाद कार्यक्रमों व सम्मेलनों को प्रायोजित करना।
- राज्य सरकारों, ग्रंथ अकादमियों, विश्वविद्यालय कोशों/ शब्द-संग्रह क्लबों तथा अन्य अभिकरणों के माध्यम से; सभी राज्यों के मध्य समन्वयन स्थापित करते हुए, हिंदी तथा अन्य भारतीय भाषाओं की शब्दावली में एकरूपता स्थापित करना I
- मानक शब्दावली के प्रयोग तथा लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए, हिंदी तथा अन्य भारतीय भाषाओं में पुस्तकों के प्रकाशन को प्रोत्साहित करना I
पिछले पृष्ठ पर जाने के लिए | पृष्ठ अंतिम अद्यतन किया गया, दिनांक: 09-09-2020